महिला स्वास्थ्य एवम केंसर जागरूकता कैंप का आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर के बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा महिला जनित बीमारियों एवम कैंसर से बचाव हेतु कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। उपस्थित महिलाओं को कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कैंप में आए इस कार्यक्रम के संयोजक अनीता सिंह, सचिव विनिता साह एवम कोषाध्यक्ष आभा पाठक ने इस कार्यक्रम में वक्ता के रुप में आए चिकित्सक डॉ रेखा झा, डॉ अर्चना झा डॉ प्रभाती केशरी एवम फिजिशियन डॉ विनय झा का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। डॉ विनय झा ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर अंत नहीं सिर्फ रुकावट है, यादि यह शुरुआत में पकड़ में आ जाए तो ज्यादातर कैंसर का सफल इलाज संभव है और यादि पहचान में देर हो जाए तो धनवान व्यक्ति भी इसके जंग में हार सकता है आरम्भिक लक्षणों जैसे बढ़ता हुआ गांठ, मुंह में छाले जो ठीक नहीं हो रहा हो , कोई मासा या तिल का अचानक बड़ने लगना, मसूड़े से रक्त स्राव या लाल चकत्ते, कब्जियत या लगातार पतला पैखाना, वजन कम होने लगना पेसाब से रक्त स्राव ईत्यादि लक्षण आने पर तुरंत चिकत्सक से संपर्क करें। वहीं डॉ रेखा झा ने बच्चेदानी के कैंसर के बारे में बताया कि लंबे समय से श्वेत प्रदर, बेवजह और बेस मय रक्त स्राव होना, संभोग के पश्चात रक्त स्राव ईत्यादि इसके लक्षण हैं। ऐसा लक्षण आने पर पैप स्मियर टेस्ट किया जाता है। बच्चियों एवम महिलाओं को इससे बचने के लिए टीके भी उपलब्ध हैं। वहीं डॉ अर्चना झा ने स्तन कैंसर पर बताया कि जहां बच्चेदानी का कैंसर उम्रदराज महिलाओं में ज्यादा होता है वहीं स्तन कैंसर 40 के उम्र के आसपास ज्यादा होता है।

इसके आरम्भिक लक्षण स्तन में गांठ पड़ना है, इसके आगे का लक्षण स्तन में नारंगी जैसा, सिकुड़न आना, निपल धंसने लगना, निपल से रक्त स्राव , कांख में गांठ इत्यादि। इसको मामोग्राफी के द्वारा साबित किया जाता है।यादि इसे गांठ के समय पहचान लिया जाए तो इसके पूर्ण रुप से ठीक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ।इसके उपरांत डॉ प्रभाती केशरी ने महिलाओं एवम बच्चियों को महावारी संबंधी समस्याओं के बारे में भी बताया गया। डॉ ने बताया कि आप कुछ भी छुपाएं नही कोई भी शंका होने पर तुरंत चिकत्सक से परामर्श लें। इस कैम्प में अनीता गुड़िया देवी, वसुंधरा देवी शोभा देवी अर्चना कुमारी इत्यादि करीब 50 महिलाओं ने कैंप में हिस्सा लिया। इस कैंप का आयोजन बरारी की महिला समाजसेवी , पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्यासी एवम जीवन जागृति की सदस्या श्री मति अनीता सिंह के मदद से हुआ। इसमें महिला सदस्यों के अलावा संस्था के सचिव सोमेश यादव, मृतुन्जय अखिलेश इत्यादि उपस्थित हुए।

Share This Article