भागलपुर।लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाय के साथ आज से हो गई है गौरतलब हो कि साल भर में 2 बार छठ पर्व मनाया जाता है, देश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है खासकर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाया जाता है।
इसी बाबत आज माँ आनंदी संस्थान की ओर से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के उपलक्ष्य पर नहाए खाए के दिन कुछ सामग्रियों का वितरण किया गया जिसमें नारियल कद्दू साड़ी सिंदूर चावल सुपारी को वितरित किया गया,कार्यक्रम भागलपुर के बरारी घाट में आयोजित की गई।