भागलपुर सनातन संस्कृति में माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है. आज के दिन गंगा स्नान करने से साधकों को शुभ फल की प्राप्ति होती है. भागलपुर के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.भागलपुर सहित आसपास के कई जिलों से श्रद्धालुओं गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. बरारी सीढ़ी घाट सखी चंद्र घाट मुसहरी घाट पुल घाट माणिक सरकार घाट कहलगांव का बटेश्वर घाट सुल्तानगंज का अजमेर नाथ घाट के अलावे सभी गंगा घाट पर श्रद्धालु पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला श्रद्धालु अपने साथ भगवान कृष्ण बाल स्वरूप को अपना बेटा मानते हुए गंगा स्नान कराने पहुंची, दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि मां की पूर्णिमा में स्नान करने से काफी संतुष्टि मिलती है और काफी सुबह-सुबह फल भी प्राप्त होता है इसलिए माघी पूर्णिमा में हम लोग गंगा स्नान करने आए हैं।