माथे पर शराब की पैग रखकर झूम रहे नगर परिषद के सफाई निरीक्षक, वीडियो वायरल, सुशासन की शराबबंदी पर उठे सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में शराबबंदी की धज्जियां खुद उनके ही कर्मी उड़ा रहे हैं। जहां एक ओर सरकार अपने लोगों को शराब न पीने की शपथ दिला रही। वहीं दूसरी ओर उनके ही लोगों के शराब के साथ नाचते गाते वीडियो वायरल हो जाते। बता दें कि रक्सौल नगर परिषद का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह शराब का पैग बनाकर अपने सिर पर रखकर खूब मजे कर रहे।

वायरल वीडियो में एक युवक शराब से भरी ग्लास सिर पर रखकर अश्लील गाना पर डांस कर रहा है। वही डांस के बाद वह उस शराब को गटक रहा है। वायरल वीडियो में शराब पीने व डांस करने वाले युवक की पहचान रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक के रूप में होने की चर्चा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो खूब ट्रौल हो रहा है।लोग सरकार के शराबबंदी पर खूब सवाल उठा रहे है।

बताया जा रहा कि यह व्यक्ति रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा हैं। जो शराब को माथे पर रखकर झूम रहे। वायरल वीडियो में तीन चार युवक दिख रहे हैं। देखने से प्रथम दृष्टया सभी नशे में झूमते नजर आ रहे है। बताया जा रहा कि यह वीडियो होली मिलन समारोह का है। जो शहर के किसी नेता के दलान का बताया जा रहा है। हालांकि हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article