News PR Live
आवाज जनता की

मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध पर रोकथाम के लिए कसी कमर। 

- Sponsored -

- Sponsored -

 

मोतिहारी,47वीं वाहिनी रक्सौ को मानव तस्करी रोधी इकाई (क्षेत्रक मुख्यालय) स.सी.बल बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी रक्सौल में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता धीरेन्द्र कुमार द्वारा की गई तथा इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा संचालन किया गया।

इस बैठक में विचार विमर्श किया गया कि जिसका उदेश्य मानव व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी, बाल श्रम, इन सभी मुद्दों पर चर्चा किया गयी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार द्वारा कहा गया कि ये सभी मुद्दा चिंता जनक का विषय ट्रैफिकिंग से सम्बन्धित किसी प्रकार की दिक्कतें आती है तो तुंरत हमे सूचित करें और खास कर ऑर्केस्ट्रा में नित्य कराने के नाम पर नाबालिग लड़कियों को दूसरे राज्य से लाकर उनको शौषण किया जा रहा हैं हमारे कार्य क्षेत्र में एसी जानकारी आप सभी को मिल रही हैं तो तत्काल हमें सूचित करें ताकि तुरन्त आगे प्रक्रिया की जा सके खास कर बाल बिवाह पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे किसी भी बच्चे बच्चियों की बाल बिवाह नही हो उसके अधिकार का हनन ना हो।

- Sponsored -

- Sponsored -

वही मानव तस्करी रोधी इकाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि ट्रैफिकिंग का नया नया मुद्दा सामने आ रही जो आश्चर्य जनक है इन सभी मुद्दों पर खास कर ध्यान देने की आवश्यकता है।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने कहा अब समय की मांग है कि विश्व के नंबर तीन के अपराध मानव तस्करी पर एएचटीयू, केन्द्रीय बल, राज्यिक पुलिस और सभी एनजीओ को एक साथ मिलकर प्रहार करना होगा जिससे मानव तस्करों के मनोबल तोड़ा जा सके।

जुबेनाइल एड सेंटर रक्सील तथा न्याय

एनजीओ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल आरती कुमारी द्वारा कहा गया कि मानव तस्करी और बाल श्रम के तरीकों में बदलाव आया है अतः पुलिस को एनजीओ प्रयास द्वारा मानव तस्करी की कार्यशाला का आयोजन कर उनको वर्तमान तरीकों से अवगत करा कर अपग्रेड किया जा सकता है।आरती कुमारी द्वारा बताया गया कि इन सभी मुद्दों पर खास कर हमारी संस्था कार्य कर रही हैं बहुत सारी दिकतो का सामना करना पड़ता है जिसमे श्री मान की खास कर सहयोग की आवश्यकता पडेगी।

इसी समय न्याय प्रोजेक्ट डंकन से डॉक्टर वंदना काम ने कहा कि हमारी संस्था मानसिक रोग, समुदाय में जागरूकता कार्यक्रम, मानव तस्करी जैसी मुद्दों पर हमारी टीम कार्य कर रही है।

एएचटीयू स.सी. बल के अभी तक हुए कार्यों को भी एक प्रेजेंटेशन द्वारा भी दिखाया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.