मामादेव गांव के समीप स्कॉर्पियों और ऑटो की टक्कर, पांच घायल।

Patna Desk

 

कैमूर, ऑटो व स्कॉर्पियों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। मोहनिया थाना क्षेत्र के मामा देव गांव के समीप शाम स्कार्पियो और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग जिसमें दादर गांव निवासी जोखू राम की पत्नी तेतरी देवी, राम दशरथ राम की बेटी अरति कुमारी और पत्नी बरसाती देवी, मामादेव गांव निवासी स्वर्गीय बलदेव पासी का पुत्र ददन पासी व जोखू राम की पुत्री रिंकू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों को भरती कर इलाज किया जा हरा है। बता दें कि सभी लोग ऑटो में सवार होकर दादर और मामादेव गांव जा रहे थे। तभी उक्त गांव के पास सडक दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये।

Share This Article