राकेश
अररियाः शादी करने जा रहे दुल्हे को मास्क नहीं पहनना भारी पड़ गया। जब अधिकारियों ने उससे लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के मामले में कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। इस दौरान बारातियों ने भी मास्क पहनना जरुरी नहीं समझा।
मामला अररिया जिले के जीरो माइल के पास की है। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अररिया में 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है जिसके अनुपालन को लेकर अधिकारी सड़कों पर जांच कर रहे थे। इसी दौरान फूलों से सजी गाड़ी पहुंची। जिसकी जांच करने पर दुल्हे को बिना मास्क के पाया गया। अपनी दुल्हन को लाने के सपने में खोए दुल्हे और बारातियों को इस बात का ख्याल नहीं रहा कि सफर के दौरान भी हर किसी को मास्क पहनना अनिवार्य है। यही स्थिति दुल्हे के साथ चल रहे बारातियों का भी था।
सभी को देना पड़ा जुर्माना
जांच कर रहे अधिकारियों ने इसके बाद दुल्हे सहित बारातियों को मास्क नहीं पहनने पर50 रुपया प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला। हालांकि दुल्हा और बारातियों ने चेहरे पर रुमाल जरूर बांधा था लेकिन शादी करने के हरबरी में दूल्हा ने मास्क नहीं पहना और बेचारे का चालान कट गया