मिक्सर गाड़ी से बाइक टकराई एक की मौत, जमकर हंगामा

Patna Desk

 

भागलपुर लाेहिया पुल के पास एक मिक्सचर हाइवा की टक्कर एक 16 वर्षीय किशाेर शान अहमद घायल हो गए थे जिसको प्रारंभिक इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मायागंज भेज दिया यहां पर इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया पटना जाने के दौरान घायल का रास्ते में मौत हो गई। मालूम हो की वह अपने दाेस्त सादिक आमिर के साथ तिलकामांझी इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाकर हबीबपुर की और जा रहा था, तभी लाेहिया पुल पर आ रहे हाइवा से टक्कर लग गई। टक्कर लगने से बाइक हाइवा के अंदर चली गई अाैर शान के कमर पर पहिया चढ़ गया। इससे उसके शाैच के रास्ते का हिस्सा फट गया और ज्यादा खून बह गया 10 मिनट तक लाेग वहां वीडियाे बनाते रहे, वहां माैजूद एक ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह पहिया के नीचे से निकालकर मायागंज अस्पताल पहुंचाया था डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई

डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए PMCH ले जाने की दी थी सलाह इलाज के दाैरान ही परिजनाें काे मरीज की गंभीरता डाॅक्टर ने बताकर पीएमसीएच जाने की सलाह दी थी। इसके लिए एक एंबुलेंस भी मंगवाया गया। एंबुलेंस पर ले जाने के बाद परिजन पटना तक डाॅक्टर देने की मांग काे लेकर करीब एक घंटे तक हंगामा करते रहे। इसके बाद बरारी पुलिस काे बुलाया गया ताे मामला शांत हुआ तबतक घायल की हालत खराब हाे गई। तोड़ी दूर जाने के बाद उसकी माैत हाे गयी।

इधर, मृतक के दाेस्त सादिक आमिर ने बताया कि मैंने हेलमेट पहना था, इसलिए मेरी जान बच गयी, दाेस्त हेलमेट नहीं पहना था। तिलकामांझी से बाइक से हमलाेग घर जा रहे थे, तभी सामने से हाइवा से टक्कर लग गई अाैर बाइक समेत नीचे गिर गए, दाेस्त पहिया के नीचे आ गया। इधर मृतक के फुफी अफसाना ने बताया कि काेतवाली के पास हम रहते हैं, सूचना मिली ताे अस्पताल अाए। लेकिन नहीं पता था कि बच्चा अब नहीं बचेगा। इधर घटना के बाद ड्राइवर वहां से फरार हाे गया, ट्रैफिक पुलिस ने हाइवा काे जब्त कर पुलिस लाइन में सीज कर रख दिया है। जबकि हाइवा के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article