मिड डे मील का खाना खाने से एक साथ 50 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप, सभी को भेजा गया अस्पताल

Patna Desk

NEWSPR DESK- आरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत लगातार सामने आती रही है कभी कच्ची चावल तो कहीं चावल में छिपकली मिलने की बात सामने आती रहती है ताजा मामला को बता दें कि भोजपुर से आ रहा है जहां मिड डे मील का भोजन खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए।

एक के बाद एक 50 बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।

दरअसल पूरा मामला आरा के पीरों थाना क्षेत्र स्थित हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव में सोमवार को मिड डे मील का भोजन खाने से मध्य विद्यालय के 50 बच्चे बीमार हो गए।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मिड-डे-मील खाने के पहले बच्चों को कीड़े मारने की दवा अल्बर्ट ऊर्जा दवा खिलाया गया था इसके बाद सभी बच्चों ने स्कूल में ही मिड डे मील का भोजन किया था जिसके बाद सभी बच्चे का तबीयत भी करना शुरू हो गया।

Share This Article