मुंगेरे में मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा फ्लॉप, वैन बैंक के पीछे परिसर में खड़े खड़े सड़ रहे, कोई सुध लेने वाला नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नाबार्ड के सहायता से मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने जिले के सुदूर ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को उनके द्वार पर करेंसी ट्रांजेक्शन सुविधा देने के लिए को मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा शुरू की है। वहीं उद्घाटन के बाद से ही दोनों मोबाइल एटीएम वैन बैंक के पीछे परिसर में खड़े खड़े सड़ रहे हैं।

5 मार्च 2021 को मुंगेर के तत्कालीन डीएम ने जिला समाहरणालय से दो मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नाबार्ड ने दोनों वैन की खरीद में तीस लाख की राशि का सहयोग किया। दोनों वैन की कुल कीमत 42 लाख 49 हजार है। शहर के ग्रामीण इलाको में जाकर अलग-अलग स्थानों पर खड़ी रहेगी। जिससे अन्य बैंकों के ग्राहक भी लाभ ले सकेंगे।

एटीएम के साथ-साथ यह वैन को-ऑपरेटिव बैंक की योजनाओं का भी प्रसार प्रचार करेगी। दोनों वैन का संचालन मुंगेर जमुई सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंगेर के अधीन होना तय हुआ था। वहीं मुंगेर जमुई सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सुस्त रवैये के कारण उद्घाटन के बाद से दोनों मोबाइल एटीएम वैन बैंक के पीछे परिसर में जंग खड़े खड़े जंग खाने को मजबूर है।

बता दें कि लोगों को फायदा पहुंचाने की जगह सरकारी पैसों का दुरुयोग हो रहा है। वहीं इस मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि दोनों वाहन के संचालन के लिये चालक विभाग के पास नहीं है। इस कारण ये दोनों वाहन अपना कार्य नहीं कर पा रहे। चालकों से आउट सोर्सिंग से नियुक्ति के लिये समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिया गया पर कोई नही आया। इस कारण ये दोनों वाहन अभी बंद है और लोगों को इससे कई फायदा नही मिल पा रहा पर जल्द ही चालकों की नियुक्ति कर ली जाएगी।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article