मुंगेर का मशहूर सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कर रहा पिपल के पत्तों में जीवंत चित्रकारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – मुंगेर जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर निवासी मधुरेंद्र जो एक मशहूर सेंड आर्टिस्ट है और सेंड से लेकर पीपल के पत्तों पर भी अपनी कला से जीवंत चित्रकारी कर लोगों को अचंभा में डाल चुके है । उन्होंने में पीपल के पत्ते को तरास कर देश के कई मशहूर हस्ती जैसे , पीएम मोदी , लालू यादव , गायक मुकेश , मदर टेरेसा , जन्माष्टमी , या अन्य पर्व त्योहारों पे आधारित चित्रकारी कर चुके है । साथ जल्दी देश के ज्वलंत मुद्दों पे भी चित्रकारी कर काफी सुर्खियां बटोर चुके है।

मधुरेंद्र ने बताया की बचपन से ही वे मिट्टी रेत और पीपट के पत्तों पे करते आ रहे हैं। और अब काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से मास्टर इन फाइन आर्ट में पीजी कर चुके है। और आज वे अपनी कला से देश और समाज के हर मुद्दे को उठाते है। साथ ही बताया की वे रेत पर भी काफी कलाकृतियां बन चुके है। पर पीपत के पांच सेंटीमीटर के पत्ते पर जो आर्ट बनाना वो काफी चुनौतियों भरा होता है । पर उसे भी वो बखूबी निभाते है। । मधुरेंद्र के आर्ट से प्रभावित लोगों ने बताया की ये काफी प्रतिभावान कलाकार है। पर सरकारी उपेक्षा के कारण आज कलाकारों की प्रतिभा कही खो रही है । इनकी कला को जो सम्मान मिलना ए वो नही मिल पा रहा है। सरकार से वे चाहते है की मधुरेंद्र जैसे कलाकारों को एक मंच प्रदान करें ताकि इनकी कला को और पहचान मिल सके । और इन सबों की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो पाए।

Share This Article