मुंगेर के इस गांव की सड़क को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, अंचल अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के असरगंज प्रखंड स्थित मकवा गांव में सड़क का अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला। असरगंज प्रखंड के आंचल अधिकारी ने मकवा गांव की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

जानकारी के मुताबिक असरगंज प्रखंड क्षेत्र के मकवा गांव में अंचल अधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वार्ड संख्या 3 स्थित सड़क के दोनों किनारे झोपड़ी खंबा नाद सहित अन्य सामान को जेसीबी से हटाया गया। जानकारी के अनुसार असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत में कई लोगों के द्वारा सड़कों को अतिक्रमित कर झोपड़ा बना दिया गया और मवेशियों को बांधने के लिय खुटा और खंभा गाड़ चारे के लिए नाद लगा दिया था।

जिससे एक तो चलने वालों को काफी परेशानी तो दूसरी ओर सड़के भी काफी छोटी हो गई थी। जिसकी शिकायत के बाद प्रशासन के द्वारा कई बार इन लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहे जाने के बाद भी जब अतिक्रमकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो सीओ के नेतृत्व में दल बुलडोजर के साथ पहुंच अतिक्रमण के लिए बनाए गए ढांचों पे बुडोजर चला सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article