मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में प्रमंडल स्तरीय उद्यान मेला का किया गया आयोजन।

Patna Desk

 

मुंगेर जिला अंतर्गत किला परिसर के पोलो मैदान में उधान विभाग के द्वारा वृहत रूप से प्रमंडल स्तरीय उद्यान मेला का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार ने दीप जला कर किया किया। वहीं मौके पर संयुक्त उप निदेशक , जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और किसान बंधु मौजूद थे । इस प्रदर्शनी मेला में पहले दिन मुंगेर जिले के अलावा बेगूसराय, खगड़िया एवं अन्य जिलों के किसानों के उत्पादनों को प्रदर्शन के लिय लगाया गया है। इस मेला में कई तरह के फूल , रणबीरंगे फूलों का गुलदस्ता , बोंजाई पौधे , तरह तरह की सब्जियों प्रदर्शनी लगाया गया था । जिसे देख लोग भी काफी अचंभित रहे । किसानों ने बताया की किसान मेला उनके लिए एक प्लेटफ्रॉम है जहां किसान अपने उत्कृष्ट उत्पादनों को प्रदर्शनी के लिय लगा सके । साथ ही बताया की अब किसान अब यहां भी वैज्ञानिक ढंग से जैविक खेती करने लगे है । जिससे उत्पादन ज्यादा और काफी बेहतर होता है । यहां कई कई उत्पादन बड़े बड़े और काफी अच्छे है । चाहे सब्जी हो शहद ही या अन्य समान । वहीं इस मामले में सहायक निदेशक उद्यान ने बताया की प्रमंडल के 6 जिलों के 530 किसानों के 1236 प्रविष्ठियां आई है जिसे मेला में प्रदर्शन के लिय लगाया गया । यहां बेगूसराय , तथा खगड़िया से आए किसान ने अपने बेहतरीन उत्पादनों से लोगों को अचंभित कर दिया ।किसानों द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की सब्जी , घरो में सजावट के लिए बागवानी सहित फल उत्पाद का प्रदर्शनी लगाया गया है वही इस उद्यान में बेतहर उत्पाद करने वाले किसानो को प्रमाण पत्र और नगद राशि देकर सम्मांनित किया जायेगा। वहीं मुंगेर प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार ने बताया की उद्यान मेला किसानों के लिए एक मिल का पत्थर साबित होता है । साथ ही बताया की वैसे उत्पाद जो हमारे प्रदेश में नहीं होता है। इन उत्पाद को किसानो इन फसलों का भी खेती किसान अपने यहां कर रहे है । उन्होंने कहा इस तरह के उत्पाद को अगर बाहर का बाजार मिल जाता है तो यहां के किसान और समृद्ध हो जायेगें ।

Share This Article