मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस पर केदार प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया झंडोतोलन

Patna Desk

NEWSPR DESK-मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पंचायती राज विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मुंगेर जिला के द्वारा झंडोत्तोलन किया। मौके पर स्थानीय भाजपा और कांग्रेस विधायक के अलावा आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस जवान और गणमान्य लोगों के अलावा स्कूली बच्चे मौजूद थे। झंडोतोलन के मंत्री के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

साथ ही इसके साथ कई स्वतंत्रता सेनानी, और अन्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्मानित किया गया। अपने संबोधन में मंत्री सरकार की और से चलाई जा रही कई जनउपयोगी कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कहा की मुंगेर के विकास के लिय सरकार के द्वारा जन उपयोगी कार्य किए जा रहे है। यहां के लोगों की चीर परिचित मांग मेडिकल कॉलेज का काम अब शुरू होने वाला है। यूनिवर्सिटी के3 लिय जमीन का चयन हो चुका है । फोर लेन का कार्य प्रगति पर है , । शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे है । स्वास्थ विभाग के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे है ।

 

Share This Article