मुंगेर के गढ़ीरामपुर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो गांव में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई।

Patna Desk

मुंगेर के गढ़ीरामपुर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो गांव में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई। दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट व पथराव शुरू हुआ तो वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसके बाद सूचना पर एसडीओ सदर यतिंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि महमदा गांव से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली.

प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. गढ़ीरामपुर गांव के चौक पर प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल डंका पार्टी जोर-जोर से डंका बजाने लगा. उसी को लेकर गढीरामपुर के कुछ लोगों ने महमदमा के लोगों का डंका बजाने का विरोध किया. जिसके बाद दोनों गांव के कुछ लोग आमने सामने हो गये. दोनों गुटों में मारपीट होने लगा और देखते देखते पथराव शुरू हो गया.जिसके कारण वहां भगदड़ मच गया. इस पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस के एक गाड़ी का शीशा जरूर टूट गया.

दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर एसडीओ, एसडीपीओ कई थानाध्यक्ष एवं काफी संख्या में पुलिसबलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।इस मामले में सूत्रों कि माने तो महमदा दुर्गा स्थान कि जमीन गढीरामपुर के लोगों ने दुर्गा स्थान को दान में दी है परन्तु महमदा गांव के कुछ लोग उस जमीन को हड़पना चाह रहे है जिसको लेकर ये विवाद चला आ रहा है।

Share This Article