मुंगेर टाउन हॉल के किनारे बनेगा फूड कार्ट, वेंडिंग जोन व मल्टी शॉपिंग कॉम्पलेक्स प्रस्ताव हुआ पारित।

Patna Desk

मुंगेर टाउन हॉल के किनारे बनेगा फूड कार्ट, वेंडिंग जोन व मल्टी शॉपिंग कॉम्पलेक्स नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव हो चुका है पारित जैम पोर्टल से संवेदक चयन होने के बाद शीघ्र शुरू होगा निर्माण । बनने में बाद शहर को मिलेगा नया लुक ।

शहर के मध्य स्थित टाउन हॉल के पूरब किनारे स्थित गेट के दोनों किनारे फूड कार्ट, वेडिंग जोन और मल्टी शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में बनने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स और फूड कार्ट के निर्माण के लिए दो दिन पूर्व हुए नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुका है।

जैम पोर्टल पर संवेदक का चयन होने के बाद दुकान लेने वाले इच्छुक प्रतिष्ठान व लोगों से निर्धारित राशि लेकर शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। टाउन हॉल के पूर्वी गेट के उत्तरी दिशा में सड़क किनारे फूड कार्ट व वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। जिसमें 32 स्टॉल नुमा दुकान बनेगा। वहां खाने पीने के विभिन्न प्रकार के होटल, रेस्तरां, नाश्ता की दुकानों के अलावा साग सब्जी व फूल पत्ती की दुकानें खुलेगी। जबकि दक्षिण दिशा की तरफ ग्रामीण बैंक के सामने जी प्लस टू का मल्टी काम्पलेक्स का निर्माण होगा। जहां छह दुकानें बनेगी। जिसमें विभिन्न उत्पाद के ब्रांडेड कम्पनी की दुकानें खुलेगी। नगर आयुक्त निखिल धनराज बताते हैं कि तीन बड़ी ब्रांडेड कम्पनी दुकान खोलने के लिए नगर निगम से संपर्क कर चुकी है। साथ ही बताया की इन सबके खुलने से शहर को एक आकर्षक लुक मिलेगा । पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ शहर खूबसूरत दिखेगा ।

 

Share This Article