मुंगेर नगर निकाय चुनाव में किया जा रहा बेहद खास तकनीक का इस्तेमाल,फेस रिकोग्नाइज सिस्टम के जरिए होंगी वोटर की पहचान।

Patna Desk

NewsPRlive-मुंगेर नगर निकाय चुनाव में इस बार बेहद ही खास तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है । जिससे एक वोटर अपना ही वोट डाल पाएगा। अगर वो दोबारा वोट डालने का प्रयास करेगा तो फेस रिकोग्नाइज सिस्टम के जरिए उसकी पहचान हो जाएगी।

इसके लिए सभी जमालपुर नगर परिषद और तारापुर नगर पंचायत के सभी 246 मतदान केंद्रों पर एफआरएस कर्मी की तैनाती की गई है। वोट डालने के बाद मतदाता का फोटो सभी मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों के पास सर्कुलेट हो जाएगा, जो इस नेटवर्क से जुड़े रहेंगे। तारापुर एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया की इस्तेमाल नगर निकाय चुनाव में पहली बार किया जा रहा है पिछले पंचायत चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन दगा दे दी थी, जिसके कारण दोहरे मतदाताओं को ऐसे मतदान केंद्रों पर पहचान करना मुश्किल हो गया था।

हालांकि जहां बायोमीट्रिक मशीन काम नहीं की, वहां मतदान को रोका नहीं गया था। अपना पहचान पत्र दिखाकर वोट डाले गए लेकिन इस बार बायोमीट्रिक मशीन को हटा दिया गया है। इसकी जगह एफआरएस को लाया गया है। इससे दोबारा वोट डालने वाले मतदाता आसानी से पकड़े जाएंगे। ।

Share This Article