मुंगेर नोट डबलिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ । एक होटल से गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार । ठगों के पास से एक लाख 82 हजार 500 रुपए के साथ साथ 500 और 2000 रुपए के आकार का गुटका और नोट के आकार का कागज को भी पुलिस ने किया बरामद । डबल करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रूपये की ठगी किया करता था ठग ।
मुंगेर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली की शहर के एक होटल में नोट डबलिंग गिरोह के सदस्यों के द्वारा नोट (रूपये) को डबल करने के नाम पर ठगी किया जा रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना एसपी को दी गई एसपी के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिला आसूचना इकाई एवं छापामारी दल के साथ उक्त होटल में छापामारी किया गया। जहां से पुलिस ने दो व्यक्ति लखीसराय निवासी नरेश कुमार और मुंगेर निवासी दिनेश कुमार साह को गिरफ्तार किया । तलाशी के क्रम में पुलिस को वहां से नोट डबलिंग के धंधे से जुड़े कई आपत्ति जनक समान बरामद हुए जिसमे वैद्य एवं जाली नोट (रूपये), एक लाख 82 हजार 500 रुपए , कागज के पैकेट व प्लाइवुड का 500 और 2000 रुपए के आकार का गुटका और नोट के आकार का सादा कागज को भी पुलिस ने किया बरामद ।
जिसके संबंध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि नोट (रूपये) डबल करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रूपये की ठगी किया जाता है। इस मामले में मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने बताया की नोट डबलिंग के सदस्यों के द्वारा लोगों को फंसा उसके असली नोट के बदले दुगुना जाली नोट देने का बहाने पैसे ले उसके बदले ऊपर नोट और नीचे नोट साइज का प्लाइवुड का गुटका और सदा कागज का बंडल बना थमा दिया जाता था । और जब लोग उस बंडल को बाद में खोल देखते थे तो पता चलता था वे लोग ठगी के शिकार हो गए। इससे पहले धंधेबाज के द्वारा फंसाए गए लोगों को एक असली नोट यह कह के चलाने दिया जाता है वो जाली है । और बाजार में वो आसानी से चल जाता । जिसके बाद उसे विश्वास हो जाता था और वो इन नोट डबलिंग गिरोह के फेर में फंस अपना अच्छा खासा आर्थिक नुकसान करवा बैठते है। पर समय रहते मुंगेर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया ।