मुंगेर पुलिस ने वृद्ध दंपत्ति को बंधक बना लूटपाट के मामले का किया उद्भेदन,चार स्मैकियों को किया गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – मुंगेर शहर में स्मैक, चरस और अफीम जैसे ड्रग्स के आदि हो चुके युवा अब अपराध के दलदल में भी धंसने लगे हैं. जिसके कारण कोतवाली पुलिस ने 2 जुलाई की रात लालदरवाजा में एक वृद्ध दंपत्ति को उसके ही घर में बंधक बनाकर लूटपाट मामले में चार स्मैकियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो अपराधी पहले भी स्मैक बेचने के कारण जेल जा चुका है ।

जिसके पास से पुलिस ने लूट का पांच मोबाइल बरामद किया है. जबकि स्मैक की लत के आदि चारो अपराधियों ने लूट के दौरान हथियार के बल पर वृद्ध दंपत्ति से कुल 60 हजार रूपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करा लिया था. जबकि 10 हजार रूपये नगद भी लूट लिया गया था. जिसे स्मैकियों द्वारा स्मैक सप्लायर को भेजा गया था. जिसके बाद पुलिस उक्त सप्लायर के खाते में लूट के 70 हजार रूपये को होल्ड कर दिया गया है । अब पुलिस मुख्य स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने के फिराक में है । एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि लूट कांड का उद्भेदन तो हुआ ही पर इससे अब इस अपराध में। पकड़ाए अपराधी का तार स्मैक सप्लायर से जुदा हुआ है जिसका खुलासा भी जलाकर लिया जाएगा ।

Share This Article