News PR Live
आवाज जनता की

मुंगेर में अब तक नहीं दिया मानसून ने दस्तक,गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NEWSPR DESK – मुंगेर के शहरवासियों को तत्काल गर्मी से कोई राहत नहीं मिली दिख रही है । बादल और घटा तो छा रहा पर बिन बरसे ही वो आगे निकल जा रहा। और पाने पीछे फिर छोड़ जा रहा चिलचिलाती धूप और भयंकर गर्मी। गर्मी ऐसी को लोग बिना बहुत जरूरी कार्य के बिलकुल नहीं निकल रहे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिस कारण बाजारों में पूरा सन्नाटा पसरा पड़ा है । दुकान दुकान खोल ग्राहकों के इंतजार में बैठे है। पर ग्राहक गर्मी के कारण नही निकल रहे घरों से । दुकानदारों ने बताया की इस भयंकर गर्मी के कारण उन लोगों की दुकानदारी काफी मंदा चल रहा है । ग्राहक बस शाम 6 से 8 बजे तक आते है और दिन भर दुकान खाली ही रहता है । बरसात का कहीं से कोई नामो निशान नहीं है । दुकानदारी ऐसी की सुबह दुकान खोली और रात में बंद कीजिए इस दौरान कभी कभी तो बोहनी भी नही होता है। गर्मी में लोग बिलकुल ही नही निकल रहे है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.