मुंगेर में आगामी 7 फरबरी को CM नीतीश कुमार के संभावित समाधान यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर,तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में दिखा हैरत अंगेज नजारा।

Patna Desk

मुंगेर में आगामी 7 फरबरी को CM नीतीश कुमार के संभावित समाधान यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर,तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में एक हैरत अंगेज नजारा हमारे न्यूज चैनल के कैमरे में हुए कैद जिसमे ICDS के कारनामे कि खुली पोल,ICDS बिभाग के द्वारा आदर्श आंगन बाड़ी केन्द्र संख्या-32 के पोषण वाटिका में बाजार से खरीद कर पोषण वाटिका के प्रांगण में पुनः लगाया जा रहा था।

पूरा मामला इस प्रकार है आगामी 7 फरबरी को CM नीतीश कुमार के संभावित समाधान यात्रा को लेकर जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत स्थित मंगरा पोखर के पास सजावट की जा रही इसी क्रम में मंगरा पोखर के ठीक पास में ही ICDS बिभाग का आदर्श आंगन बड़ी केन्द्र संख्या-32 है जिसमें CM के आगमन के ठीक एक दिन पूर्व पोषण वाटिका कोमजदूरों द्वारा तैयार किया जा रहा है,ICDS बिभाग के द्वारा बाजार से हरी सब्जियों को खरीद कर पुनः पोषण वाटिका के प्रांगण के जमीन में मजदूरों के द्वारा रोपा जा रहा था जिसको हमारे न्यूज चैनल के कैमरे ने कैद कर लिया और इस संदर्भ में ICDS के DPO से बात करना चाहा तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया।

Share This Article