मुंगेर में आज मिले 16 कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या 80

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कोरोना संक्रमण की तीसरे चरण की स्थिति भयावह हो गई है। बुधवार को जिले में मिले एक साथ 16 संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि संक्रमित मरीजों में हवेली खड़कपुर पीएससी के 2 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो गई है।

जिसमें हवेली खड़गपुर के 2 स्वास्थ्य कर्मी सहित गढ़ी रामपुर के 8 मरीज शामिल है।  सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 16 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि इलाज के बाद एक मरीज ठीक हो चुका है। सिविल सर्जन ने जिले में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए आम जनों से अपील किया कि संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें। साथ ही इसके लिए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार सरकार ने तमाम तरह की पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। बाजार कॉलेज स्कूल बंद करने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article