मुंगेर में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 14। जिसको ले जिला स्वास्थ महकमा काफी अलर्ट मोड पर है। जिसको ले अब जमालपुर रेल स्टेशन पर भी करवाया जा रहा कोविड जांच Vo – मुंगेर में जिस तरह कोरोना ने अपना पांव पसार रहा है उसे देखते हुए जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ महकमा अलर्ट मोड पर है। मुंगेर में इस समय 14 एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या है। इसको ले अब जमालपुर रेल स्टेशन पर भी कोरोना को व्यवस्था की गई । जमालपुर स्टेशन के मुख्य गेट के सामने स्वास्थ कर्मियों के द्वारा कोरोना जांच को ले स्टॉल लगाया गया। जहां प्रति दिन 100 से ज्यादा बाहर से आने वाले यात्री करवा रहे अपना कोरोना जांच। पर अब भी रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के लैब टेक्नीशियन को मशक्कत करनी पड़ रही है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से कोविड जांच के लिए जहां लैब टेक्नीशियन कोविड टेस्ट के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो वहीं पहले वैक्सीनेटेड का हवाला देते हुए वह कोरोना जांच से भाग रहे हैं. टेक्नीशियन ने बताया की लोगों को काफी मोटिवेट करने के बाद वे अपना कोरोना जांच करवा रहे । जब मीडिया की टीम जमालपुर
रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां लैब टेक्नीशियन प्रीतम मिले। प्रीतम ने बताया कि कोरोना की जांच कुछ लोग खुद से आ रहे हैं, लेकिन जो हमें संदिग्ध नजर आते हैं। उन्हें हम बुलाकर जांच करते हैं। दो दिन पूर्व एक यात्री का कोरोना जांच पॉजिटिव आया है। साथ ही स्टेशनों पर अभी भी लोग कोरोना गाइड लाइन का नही कर रहे पालन । बिना मास्क लगाए ट्रेनों में कर रहे सफर ।