मुंगेर में एलियन जैसे दिखने वाले अनोखे बच्चे ने लिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Patna Desk

NEWSPR DESK – मुंगेर में तारापुर के अस्पताल में एक अनोखे बच्चे ने लिया जन्म ।जो देखने में किसी एलियन के समान था। जिसे देखने वालों की लगी भीड़ । डॉक्टरों ने बताया 50 हजार में से एक इस तरह के बच्चे का होता है जन्म । जिसका सरवाइव करना काफी मुश्किल है । इसे बच्चों को कोलोडियन बेबी भी कहते है ।

दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक एसे बच्चे ने जन्म लिया जो देखने में बिल्कुल किसी काल्पनिक एलियन के समान है । जिसे देख वहां कार्यरत डॉक्टर और नर्स भी अचंभित रह गए बच्चा किसी एलियन के समान था । जिसे देखने को ले काफी भीड़ लग गई । लोग भी देख इस बच्चे को काफी आश्चयचकित हो गए। वहीं जानकारी के अनुसार ।।तारापुर के धोबाई गांव निवासी मधु कुमारी को उसके पति राजू कुमार के द्वारा प्रसव पीड़ा के बाद तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया जहां आज मधु ने के बच्चे को जन्म दिया जो एक एलियन टाइप का दिख रहा था। जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई उस बच्चे को देख हैरान था।

राजू ने बताया की ये उसका दूसरा बच्चा है एक तो ठीक स्वस्थ और ठीक ठाक पैदा हुआ था। पर ये दूसरा बच्चा अजीब टाइप का जन्म लिया है। वहीं इस मामले में मुंगेर शहर के चर्चित शिशु रोग विशेष डॉ अजय ने बताया की इस तरह के बच्चे जो जेनेटिक डिजीज का शिकार होते है 50 हजार से लेकर एक लाख में एक पैदा होता है। इस बच्चे को कोलोडियन बेबी भी कहते है । जिसके जीवित रहने के चांसेस बहुत कम होते है। इन बच्चो के त्वचा का ऊपरी साथ निचले सतह के साथ नही लगा रहता है जिस कारण इसे बच्चों में काफी कंपीकेशन बना रहता है। अगर बीमारी थोड़ा कम है तो अच्छे से इलाज के बाद ठीक होता है पर अगर बीमारी बड़ी है तो एसे में बच्चे नही बच पाते है ।

 

Share This Article