मुंगेर में किसान को मारी गोली, गंगा के दलदल में फेंका शव।

Patna Desk

NewsPRLive-मुंगेर में किसान की गोली मार के की हत्या । हत्या के बाद शव को गंगा किनारे दलदली मिट्टी में तीन फीट नीचे गाड़ । सूचना पे पुलिस और परिजनों ने शव को निकाला बाहर । परिजनों का कहना जमीनी विवाद में हुई हत्या । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

मुफसिल थाना अंतर्गत जारफनगर सीता चरण साहेब दियारा निवासी 45 वर्षीय किसान निरंजन बिंद कि गोली मार कर हत्या अपराधियों ने कर दी हत्या कर शव को गंगा किनारे दलदली मिट्टी में तीन फीट नीचे गाड़ दिया । सुबह परिजनों को निरंजन की हत्या की जानकारी मिली परिजन खोज बिन में जब गंगा किनारे पहुंचे तो खून के धब्बे देख पुलिस को इस बात की सूचना दी । सूचना पर नाव से गंगा पार कर पहुंची पुलिस खरपत घाट गंगा किनारे दलदली मिट्टी में दबे शव को काफी खोज बिन के बाद निकाला। मृतक को चार गोली लगी ,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के।लिए सदर अस्पताल ले आई । घटना के बाद जहां इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है ।

मृतक के पुत्र दीपक ने बताया की बुधवार की शाम पांच बजे खरपत घाट पर मछली लेने बुलाया था जहां बगल के गांव रघुनाथपुर निवासी बानो यादव , फुद्दन यादव , अरविंद यादव सहित अन्य 10 से 12 लोग मौजूद थे । पिता से मछली ले वह वापस आ गया सुबह सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है की बानो यादव ने ही अपने सहयोगियों की मदद से उसके पिता की हत्या कर दी है । हालांकि इस संबंध में अभी तक लिखित शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई है ।

जानकारी के अनुसार जन्म डिग्री के कई बड़े किसान की सैकड़ों बीघा जमीन सीता चारण निवासी मृतक निरंजन बिंद या उसके परिवार के लोग आरोपियों को जोतने के लिए दिया था । उस जमीन पर बानो यादव सहित अन्य जबरन जोतने का प्रयास करते थे । इसी जमीन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही हालांकि इस बात की भी आधाकारिक पुष्टि नहीं हुई हुआ । साथ ही जानकारी के अनुसार मृतक जमीन के खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़ा था । जिसको ले कई लोगों से दुश्मनी भी चल रही थी । इसके विरुद्ध मुफस्सिल थाना में मामला पहले से दर्ज है। एसपी ने बताया मामले की जानकारी मिली है। घटना की जांच केमलीय fsl टीम को बुलाया गया है । घटना स्थल पर खोखे भी बरामद किए गए है । परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी ।

Share This Article