मुंगेर में कोरोना विस्फोट से प्रशासन अलर्ट, जमालपुर BMP9 कंटेनमेंट जोन घोषित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट ने स्वास्थ्य महकमा में खलबली मचा दी है। पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटव मरीज मिल रहे थे। वहीं कल एक साथ 11 कोरोना पॉजिटव पेशेंट के मिलने से जिला प्रशासान पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है।

जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के लिये राजगीर से आई एक बीएमपी महिला जवान के चलते बीएमपी 9 जमालपुर के अन्य 7 जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं अन्य बच्चे जो पॉजिटिव पाए गए वो बरियारपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। इससे पहले भी बरियारपुर से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इस मामले में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि बीएमपी 9 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

इसके साथ ही सभी पॉजिटव के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और बीएमपी 9 के सभी जवानों का कोरोना जांच भी करवाया जा रहा ताकि ये फैले नहीं। बरियापुर में मील तीन बच्चों के मामले में डीएम ने बताया कि वो सभी संदिग्ध हैं और उसे दोबारा जांच करवाया जा रहा है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article