मुंगेर में गोहाल में लगी भीषण आग, आग बुझाने आए दमकल की टीम पर लोगों ने किया पथराव।

Patna Desk

मुंगेर में गोहाल में लगी भीषण आग।बिलाम से आग बुझाने आए दमकल की टीम पर लोगों ने किया पथराव।इस घटना में गाड़ी के टूटे शीशे ,ड्राइवर घायल।घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के आशा टोला की।

मुंगेर जिला में बरियारपुर थाना क्षेत्र के आशा टोला के एक गौहाल में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग देखते ही देखते इतना भयावह हो गया जिस पर काबू पाना संभब नहीं लग रहा था उस पर इस आग ने आसपास के झोपड़ी नुमा घरों और दुकानों को भी अपनी चपेट में लेलिया जिससे लोगो का अच्छा खासा नुकसान हुआ है इतना ही नहीं कुछ मवेशियों के जलने की भी सूचना है।सूचना मिलने पर बिलाम से पहुंची दमकल की गाड़ी पर लोगों ने पथराव कर दिया।

जिसमें अग्निशमन विभाग की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर का भी सर फट गया।वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरियारपुर थाना पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर और गाड़ी को वहां से बाहर निकाला।स्थानीय लोगों ने दमकल की छोटी गाड़ी को देखकर ज्यादा अक्रोशित हो गए और इसी वजह से पथराव किया।वहीं इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आज दस बजे के करीब बरियारपुर थाना को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद फॉरन अग्निशमन विभाग की गाड़ी को आग बुझाने भेजा गया था।गाड़ी के पहुंचने के बाद लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया है जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है और चालक जख्मी हुए हैं।हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं।कुछ वीडियो भी प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर लोगों की पहचान की कर कार्रवाई की जायेगी।पथराव किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article