मुंगेर में जिला और रेल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 330 किलो महुआ के साथ दो महिला गिरफ्तार, दो तस्कर भी गिरफ्त में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में जिला पुलिस और रेल पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिल रही। वहीं आज रेल पुलिस ने 330 किलो महुआ जावा के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस ने दो तस्कर को 51 बोतल विदेशी शराब के साथ दबोचा है।

बता दें कि भारतीय रेल शराब को ढुलाई का सबसे आसान माध्यम है। एसे में रेल पुलिस की जिम्मेवारी बन जाती है की रेल को शराब ढुलाई का केंद्र न बनने दें। जिसे लेकर जमालपुर रेल पुलिस द्वारा लगातार बोगियों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यही वजह है की सर्च अभियान के दौरान बरियारपुर रेल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर से झारखंड से महुआ शराब बनाने के लिया महुआ जावा ले मुंगेर के बरियारपुर आ रही दो महिलाओं को रेल पुलिस ने धर दबोचा।

महिलाओं के पास से पुलिस ने 3 क्विंटल 30 किलो महुआ जावा बरामद किया है। तो दूसरी तरफ कसीमबाजार पुलिस द्वारा संदलपुर तिनबटिया के पास वाहन जांच के दौरान 51 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article