NEWSPR डेस्क। मुंगेर के गाजीपुर में दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पक्ष से कई लोग वहां जमा हो एक दूसरे पर ईंट और पत्थर से प्रहार कर एक दूसरे पे पथराव कर रहे थे।
बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र के गाजीपुर कैंप मोहल्ला के निवर्तमान सरपंच पति इजहार पर बिचला टोला गाजीपुर के आधे दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में इजहार ने तारापुर थाना में आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। जहां सरपंच पति मो. इजहार और एक अन्य मो. अयूब के बीच तीन दिन पहले से गांव के ही उर्दू चौक पर एक मामले के हुए पंचायती और उस पंचायत में हुए आदेश कक ले दोनो में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे और बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते गाजीपुर का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील जो गया।
दोनों पक्ष से कई लोग वहां जमा हो एक दूसरे पर ईंट और पत्थर से प्रहार कर एक दूसरे पे पथराव कर दिए जोकि वायरल वीडियो में।साफ देखने को मिल रहा था। पथराव से बचने के लिये लोग इधर से उफर भागते दिखे । हर कोई पत्थर से अपने को बचता नजर आया। इजहार ने कहा कि सभी नामित व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। हत्या से लेकर मूर्ति चोरी एवं अन्य केस में नामित एवं फरारी हैं। उन्हें इन लोगों से जान का खतरा है।
इस पथराव में दोनो पक्ष से पाँच लोग बुरी तरह घायल हो गए है। दोनों तरह से थाने में काउंटर केस हुआ दोनो ने एक दूसरे पे। कगी इलजाम लगाए वहिंन दुसरे पक्ष के घायल मो अयूब क ने बताया कि वह अपने भगिना के साथ तारापुर बाजार से बकरी लेकर आ रहे थे। कैंप मोहल्ला के पास पहुंचे तो मो. इजहार, अन्य साथियों के साथ वहां खड़ा था और देखते ही सभी मिलकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। और देखते ही देखते पथराव गया ।
वहीं इस पथराव में सरपंच पति मो इजहार और दूसरे पक्ष के मो अयूब सहित पांच लोग घायल हो गये । जसमे मो आयूब को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफ़र कर दिया गया । दोनो पक्ष से आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट