NEWSPR DESK- मुंगेर पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुए सड़क लूटकांड में कार्रवाई की है। लूटकांड को अंजाम देने वाले 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये लुटेरों के पास से देसी कट्टा, 4 कारतूस के साथ लूट के कई सामान बरामद किये गये हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य दो सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
लूट की घटना 21 जून को कासिम बाजार थाना इलाके में हुई थी। ई-रिक्शा से घर जा रहे सोनु कुमार के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस ने राजू को सबसे पहले गिरफ्तार किया। पूछ-ताछ में राजू ने अपने अन्य कई साथियों के नाम बताए। जिसमे से पुलिस ने राजू समेत 6 अपराधियों को पुलिस ने एक देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस के गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने इस कांड के उद्भेदन करने के लिए टेकिनिकल सर्विलांस का सहारा लिया और आरोपी द्वारा बताए गए लोगों के फोन की ट्रेसिंग कर जाल बिछाकर इनकी गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है। पुलिस इस नेटवर्क को खंगालने की जुगत में भी लगी है ताकि और भी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटे हुए मोबाइल, पैसे, पेन कार्ड, बैग और कई समान बरामद किए। इस मामले में डीएसपी सदर नंदजी प्रसाद ने बताया की अपराधियों ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी अन्य कई और लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है।