NEWSPR डेस्क। बिहार के कुछ जिलों की तरह मुंगेर में भी प्री फैब्रिकेटेड अस्पाताल बनाया जाएगा। इसके लिए पुराबसाराय डायट सेंटर के बगल में जगह चिन्हित किया जा चुका है। प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल का निर्माण बीएमसीआईएल द्वारा किया जाएगा। राज्य के 13 अस्पतालों में 100-100 बेडों वाला प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जाना है। जिसमें मुंगेर भी शामिल है।
इसे बनाने में लगभाग 10 करोड़ ऊपर की लागत आने की संभावना है। यह अस्पताल बेहद ही अत्याधुनिक सुविधा से लैस है। जिसमें प्रत्येक बेड़ों पर अलग से पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी। सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया की यह अस्पताल में समय पड़ने पर ना सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज होगा बल्कि किसी भी तरह की संक्रमण बीमारियों के दौरान मरीजों के इलाज हो पाएगा यह एक तरह का आइसोलेशन की तरह काम करेगा।
इसके साथ ही बताया कि प्री फैबरीकेटेड अस्पताल बनाने में ईट बालू या पत्थरों का उपयोग नहीं होता है। यह अस्पताल उन सामग्रियों से बने होते हैं, जिसे पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। इसके अलावा मॉड्यूलर इकाइयों को अलग करना और निर्माण करना बहुत आसान होता है। जो कम समय में बहुत अधिक अस्पताल बनाने में मदद करता है ।आप बाद में नया खरीदने के बजाय उसी का पुनः उपयोग का अस्पताल बना सकते हैं ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट