मुंगेर में मुखिया और ग्रामीणों में मारपीट, कई जख्मी, नाला निर्माण में घठिया सामग्री इस्तेमाल के आरोप

Patna Desk

NEWS डेस्क | मुंगेर में मुखिया और ग्रामीण आपस में भिड़ गए| दरअसल गली-नाली योजना में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर दोनों में लड़ाई हो गयी| मारपीट में दोनों पक्षों से मुखिया सहित दो लोग घायल हो गये| हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत करा दिया गया| लेकिन योजना में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी जांच करने की मांग की है|

बताया जा रहा है की बनगामा पंचायत के राजारानी तालाब नाले का निर्माण कराया जा रहा हैं| ग्रामीणों ने इस निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है| इसी को लेकर मुखिया भीम मंडल एवं ग्रामीण छबीला भारती के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी| जो मारपीट में बदल गया| जिसमें एक पक्ष से मुखिया भीम मंडल और दूसरा पक्ष से छबीला भारती का पुत्र साहिल कुमार उर्फ बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया| जबकि तीन-चार लोगों को हल्की चोटें आयी| जिनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया|

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को मौके पर ही शांत करा दिया गया| बता दें की पंचायत में चल रहे योजनाओं में भारी अनियमितता बरतने को लेकर कार्य की पारदर्शिता पर अब ग्रामीणों ने उंगली उठनी शुरू कर दी है| जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि बंनगामा पंचायत के राजारानी तलाब के वार्ड नंबर-8 में नाला निर्माण पूरी तरह लूट-खसोट की कहानी कह रही है| यहां लोकल नदी का बालू एवं तीन नंबर ईट का प्रयोग किया जा रहा है| जिसे लेकर ग्रामीण ने जिलाधिकारी से यहां चल रहे योजना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है|

TAGGED:
Share This Article