मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई, 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस ने भारी संख्या में हथियार के साथ 5 तश्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई NH-80 पर महादेवा स्थान के समीप डीआईयू और बरियारपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से किया है। गिरफ्तार सभी 5 तश्कर भोजपुर के रहने वाले हैं और इनके पास से पांच पिस्टल एवं दस मैगजीन बरामद किया है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को भी जप्त किया है।
इस कार्रवाई को लेकर जिला के एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बरियारपुर महदेवा के पास वाहन चेकिंग चलाया गया। महादेवा के समीप एनएच 80 मार्ग में भागलपुर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर जांच किया गया तो उस गाड़ी में से 5 अवैध हथियार कारोबारी को पांच पिस्टल 10 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बीआर-44पी 3469 स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। ये सभी भोजपुर जिला के रहने हैं जिनका नाम राहुल कुमार ,मुन्ना कुमार, बिट्टू कुमार, अजित कुमार और राहुल कुमार है। पुलिस के अनुसार सभी अवैध हथियार का डिलीवरी घोरघट बेली ब्रिज के समीप दिया गया ये सभी लोग अवैध हथियार को खरीद कर भोजपुर जिला जा रहे थे। इनलोगों ने घोरघट बेली ब्रिज के समीप ही लगभग 95 हजार रुपए अवैध हथियार विक्रेता को किया था । पुलिस अब इसके आगे का लिंक तलाशने में जुट गई है ।

Share This Article