मुंगेर में सक्रिय है जाली नोट गिरोह,पुलिस ने इस बात का किया खुलासा । 50 हजार के जाली नोट के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK- Munger– आप बेखबर है तो सावधान हो जाइए कहीं कोई आपके जाली नोट तो नही दे रहा है अगर आप किसी से 500 के नोट ले रहे है तो उसे आप जांच कर लें। क्यों की मुंगेर में सक्रिय है जाली नोट गिरोह,पुलिस ने इस बात का किया खुलासा । 50 हजार के जाली नोट के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

 

मुंगेर पुलिस और स्पेशल टीम ने जाली नोट के साथ एक जालसाज को गिरफ्तार किया। जालसाज के पास से पांच सौ रुपये का 50 हजार जाली नोट मिला है। धंधेबाज साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी से पटना जाने वाला था। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सफियासराय चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। जालसाज वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान स्थित गोढ़ी टोला निवासी शंभू सहनी बताया जाता है।

 

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जाली नोट के अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिला था की एक व्यक्ति जो की लाल टीशर्ट और बादामी रंग का पेंट पहने हुए है जाली नोटों के साथ जमालपुर की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा सफियाबाद थाना के सामने सफियाबाद चौक पर सर्च अभियान चला उक्त व्यक्ति को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया ।

 

जाली नोट आरोपित कहां से लाया था, कहां ले जा रहा था। इस मामले में पूछताछ की जा रही है। साथ ही बताया की गिरफ्तार धंधेबाज पे झारखंड और बिहार के कई थानों में आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज है ।
Byte – राजेश कुमार एसडीपीओ सदर

Share This Article