मुंगेर में लगभग 5 करोड़ कि लागत से G+2 टाइप का बनेगा जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर भवन,जिसका जिला परिषद भवन के बगल में ही ADM अमरेन्द्र कुमार शाही व जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजूर आलम ने कराया कार्य आरंभ।
मुंगेर में जिला परिषद कार्यालय के पीछे 5 करोड़ की लागत से डीपीआरसी भवन बनेगा। सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष साधना सिंह, एडीएम अमरेन्द्र कुमार शाही, पंचायती राज पदा धिकारी मंजूर आलम ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ADM अमरेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि डीपीआरसी में पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार के निर्देश के आलोक में योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा नल जल की मरम्मत तथा कुंआ जीर्णोद्धार करने वाले कर्मियों के यहां बैठने का इंतजाम किया जाएगा। 05 करोड़ 01 लाख 70 हजार रुपए की लागत से दो मंजिला बनने वाले डीपीआरसी भवन में 40-40 लोगों के बैठने की क्षमता वाले दो बड़े बड़े हॉल बनाए जाएंगे। दोनों हॉल मिलाकर एक शिफ्ट में 80 पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। कार्य करने वाले संवेदक को 8 माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। भूमि पूजन के अवसर पर जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।