मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर तैयारी पूरी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मुंगेर: लोक सभा के लिए 13 मई को मतदान होना है । जिसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है । बताते चले की मुंगेर लोक सभा के अंतर्गत तीन जिलों के 6 विधान सभा जिसमे मुंगेर जमालपुर,सुरगढ़ा,लखीसराय, मोकामा और बाढ़ विधान सभा शामिल है और इन सभी जगह मतदान केंद्रों की संख्या 2029 है। जिसको लेकर जिला वाइज सभी मतदानकेंद्रों के लिय दो प्रकार का कीट तैयार किया जा रहा है ।

एक जेनरल तो दूसरा स्पेशीफिक । दोनो तरह के कीटों में मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के काम में आने वाला 133 प्रकार के समान जिसमे मेडिकल कीट से लेकर सभी प्रकार के स्टेशनरी, सभी प्रकार के कागजात और लिफाफे सुई से लेकर मोमबत्ती और अन्य तरह के समान उसमे मौजूद है ।साथ ही मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था को गई है । मतदान केन्द्रो पर मेडिकल कीट के साथ नर्स व आशा के अलावा सीएचओ अथवा पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी सह मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया की सभी 2029 मतदान केंद्र के लिए कीट तैयार कर दिया गया है विशेष इस बाद मेडिकल कीट के अलावा मतदान केंद्रों पर मतदान केन्द्रों पर मेडिकल कीट के साथ 01 स्टाफ नर्स और आशा को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

Share This Article