मुंगेर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

Patna Desk

मुंगेर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बर्ष 2020 में वरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के फिलीप उच्च विद्यालय में मौजूद मतदान केंद्र संख्या 301 एवं 303 में वर्ष 2020 में हुए मतदान का प्रतिशत मात्र 20 था। जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस जागरूकता अभियान में मुंगेर लोकसभा के स्वीप आइकॉन श्रीजा सेन गुप्ता की मौजूदगी में एवं स्वीट कोषांग के कविता कुमारी चौरसिया की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाया गया। जो श्रृंखला मतदाताओं को जागरुक करते हुए विद्यालय से बरियारपुर तीन बटिया चौक तक का भ्रमण किया। इस दौरान कई नारे भी लगाए जा रहे थे। स्वीप आइकॉन श्री गुप्ता ने कहा कि मतदान सबों का अधिकार है। जिसे निश्चित रूप से प्रयोग करें। मतदान के दिन सभी काम को छोड़कर सर्वप्रथम मतदान करें। इस क्रम में सीआरसी अंतर्गत सभी प्रधानाध्यापक साथ जीविका दीदी एवं सेविकाएं मौजूद थे।

 

Share This Article