मुंगेर शहर के युवा हो रहे मादक पदार्थों के आदि,नशा से दूर रहने को लेकर किया गया जागरूक, बाटे गए पमप्लेट

Patna Desk

NEWSPR DESK – शराब बंदी के बाद मुंगेर शहर के युवा हो रहे मादक पदार्थों के आदि । पुलिस विभाग के द्वारा लगातार सख्ती के वाबजूद युवा स्मैक , ड्रग्स और नशीली पदार्थों का हों रहे शिकार । जिसको ले पटना से आए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने युवाओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान ।

दरअसल मुंगेर में युवाओं के बीच नशीली पदार्थों के सेवन का प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा । जिसको ले जिला प्रशासन और नारकोटिक्स विभाग काफी चिंतित है और यही कारण है को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी पटना से मुंगेर पहुंच नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ युवाओं के साथ साथ आम जनों शपथ लेने का आह्वान किया है और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ इस लड़ाई को “जन जागरण” में बदलने के लिए अधिकतम प्रसार और प्रचार के लिए भी आग्रह किया है। इसके अलावा, उन्होंने युवाओं से खुद को नशे से दूर रहने और स्वस्थ रहने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी रचनात्मक ऊर्जा को शामिल करने का आह्वान किया है।

पटना से आई टीम के द्वारा मुंगेर शहर , खेल के मैदान , रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पे जागरूकता अभियान सह शपथ ग्रहण का दौर चला लोगों के बीच नशा से दूर रहने को ले पम प्लेट भी बांटें । आए अधिकारियों ने बताया की 26 जून को नारकोटिक्स दिवस मनाया जाता है और अभी पखवारा चल रहा है जिसको ले हमारी टीम के द्वारा बिहार के लगभग सभी जिलों में लोगों और खास कर युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Share This Article