NEWSPR DESK – मुंगेर सदर अस्पताल में कार्यरत नेत्र सहायक विकास कुमार पर एक नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। इसको लेकर सदर अस्पताल में जम कर हंगामा भी हुआ । बाद में नेत्र सहायक मौका देखकर वहां से फरार हो गाय। । जानकारी के अनुसार पीड़िता की नानी ने घटना के विषय ने बताया की वह और उसकी नतनी कान में दर्द का इलाज करवाने सदर अस्पताल के आई वार्ड आई थी जहां पहले उसकी आंखो की जांच कर ली गई उसके बाद नेत्र सहायक के द्वारा कहा गया को उसकी नतनी को भी जांच कर देते है और उसे बाहर भेज नाबालिग के साथ जांच करने का बहना बना उसके साथ छेड़ छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। इस पर नाबालिग ने विरोध करते हुए जब शोर मचाया तो नानी और अन्य लोग अंदर गए तो नतनी ने सारा मामला बताया ।
जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गाय ।हंगामा के दौरान नेत्र सहायक वहां से भाग खड़ा हुआ । वहीं इस घटना के बाद पीड़ित नाबालिग वहां अचेत होकर गिर गई जिसके बाद लोगों ने उठाकर इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा है ।सूत्रों के अनुसार मामले की सूचना पे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार ने बताया की इस मामले की जानकारी उन्हें अब तक नहीं मिली है । जानकारी मिलते ही वो अपने स्तर से जांच कराएंगे। वहीं बताते चले के विकास नेत्र सहायक पे इसे पूर्व भी जांच के दौरान छेड़खानी का आरोप लग चुका है। जिसको लेकर कोतवाली थाना में एक मामला भी दर्ज है ।