मुंडेश्वरी से शुरू हुई मुक्ति धाम यात्रा साध्वी लक्ष्मी माता के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला कैमूर से हुआ रवाना।

Patna Desk

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण मंच के तत्वधान में मुक्ति धाम यात्रा शुरू हुई मां मुंडेश्वरी मंदिर परिसर से निकली यात्रा का नेतृत्व साध्वी लक्ष्मी माता कर रही थी इस यात्रा में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला कैमूर से रवाना हुआ बता दें कि लक्ष्मी माता द्वार इस यात्रा को सोनपुर,हरिहरपुर के रास्ते नेपाल के मुक्तिधाम को जाएगी जो सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ साथ हिंदुओं को इस यात्रा का महत्व बताया गया वही भभुआ नगर में साध्वी लक्ष्मी माता का भव्य स्वागत किया गया भभुआ नगर के पूर्व भाजपा विधायक रिंकी रानी पांडे के अलावे भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, नगर अध्यक्ष महेश खरवार, अमित ऊर्फ टिंकल, के तत्वधान पुरजोर स्वागत किया गया साध्वी ने कहा कि काफी दिनों से यह यात्रा बंद थी इसलिए इसकी शुरुआत मां मुंडेश्वरी धाम से की जा रही है. इस यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ेविभिन्न संगठनों के अलावे भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल रहे भगवा झंडे से पटे इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल थे चल रहे काफिले का आयोजन अवारी गांव में भोज दिया गया जिसका आयोजन लोजपा नेता राकेश सिंह उर्फ़ गबडू ने किया था वहीं कैमूर में इस यात्रा का नेतृत्व राकेश सिंह उर्फ़ गबरु ने किया जिसमें जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई तरुण सिंह, एमएलसी संतोष कुमार सिंह,जीवन कुमार, अभय कुमार सिंह के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share This Article