मुखिया की ह/त्या करवाने के लिए 5 लाख में शूटर को किया गया था हायर, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप मुखिया पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो शूटर समेत मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार पीयूष ने पांच लाख में शूटर को हायर किया था पारिवारिक और आपसी विवाद में बदला लेने के लिए बिहपुर के हेरियो पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह का हत्या करवाना चाहते थे।

 

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीयूष कुमार और मुखिया सच्चिदानंद सिंह के बीच कई सालों से आपसी विवाद चल रहा था जिसके लिए पीयूष ने पांच लाख में शूटर को हायर किया और मुखिया घर वापस लौट रहे थे।

 

तब वारदात को अंजाम दिया उन्होंने आगे बताया कि नवगछिया के हरिओम पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह को अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था इस संबंध में सबौर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन घंटे के अंदर तीन अपराधकर्मियों को अवैध लौड़े हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार सूटर की पहचान बेलदौर खगरिया निवासी प्रफुल्ल सिंह के पुत्र अंकित कुमार, सहरसा थाना क्षेत्र निवासी विदुर यादव के पुत्र संपत यादव शामिल है।

 

जबकि घटना के मुख्य मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार को पुलिस ने दबोचा है अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल 14 कारतूस एक खोखा बरामद किया है किया है मामला –
हरिओ पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह को सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने 100 मीटर तक पीछा कर उन पर जमकर गोलीबारी की थी घटना में एक गोली सच्चिदानंद सिंह के पेट में जा लगी जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

 

घटना की जानकारी के बाद सिटी एसपी सिटी डीएसपी समेत तीन थाने की पुलिस एवं खुद मौके पर एसएसपी एफएसएल की की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई थी पुलिस ने इस मामले में 3 घंटे के अंदर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बाइट–आनंद कुमार सीनियर एसपी भागलपुर

Share This Article