मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री की संभावित समाधान यात्रा के संदर्भ में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया इस बीच जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक शिकायत से संबंधित जितने भी मामले हैं उसको प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए।प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा द्वारा बताया गया कि 11 फरवरी 2023 को लोक अदालत का आयोजन कार्यक्रम निर्धारित है । इसके निमित्त अपने अपने कार्यालय से मामलों से संबंधित सूची, जिसका निष्पादन होना संभव हो, उसकी सूची 16 जनवरी 2023 तक भेजना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दूसरे विभागों से संबंधित मुद्दे को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के समक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया।
– त्वरित निष्पादन हेतु दिया गया निर्देश
बैठक में बारी बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों को बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को उठाए गए मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण ,उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं दोनों अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।