मुख्यमंत्री को शिखंडी कहे जाने वाले बयान पर आया विधायक अजीत शर्मा का रिएक्शन कहां- विधायक सुधाकर सिंह पर होनी चाहिए कार्रवाई।

Patna Desk

 

 

भागलपुर आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने पर बिहार के राजनीति खेमे में काफी बयानबाजी शुरू हो गई है एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने कहा जो नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा वह बीजेपी का एजेंट माना जाएगा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता से भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी सुधाकर सिंह पर तंज कसते हुए कई बातें कह डाली विधायक अजीत शर्मा ने सुधाकर सिंह के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा यह बिल्कुल गलत है यह गंदी राजनीति है यह बयान सुधाकर सिंह के मुंह से अच्छा नहीं लग रहा वह विधायक हैं और नीतीश कुमार 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं नीतीश जी बिहार के लिए अच्छा काम कर रहे हैं अपने मुख्यमंत्री जो अपने बिहार के कर्ता-धर्ता है उन्हें कोई शिखंडी से संबोधित करें यह कहीं से सही नहीं है नीतीश जी बिहार के अच्छे काम करने वाले नेता में से हैं सुशील मोदी और भाजपा ऐसे ही बकवास करते रहती है आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह को ऐसी ओछी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए उन्हें शिखंडी कहना बिल्कुल गलत है इसकी मैं निंदा करता हूं वह विधायक अजीत शर्मा ने यह भी कहा कि सुधाकर जी को यह बयान वापस लेना चाहिए।

वही विधायक अजीत शर्मा सुशील मोदी की बात पर आग बबूला हो गए उन्होंने कहा की सुशील मोदी कह रहे हैं वह लालू के ही आदमी है इस बात पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही बकवास करती रहती है भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बोलना जानती है काम करना नहीं जानती लेकिन यह शिखंडी कहना यह सही नहीं है इसकी मैं घोर निंदा करता हूं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए काम करते हैं उन्हें ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं यह बिहार का सम्मान है।

Share This Article