मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कतरीसरय प्रखंड के वरीठ गांव में 67 लाख और कटौना गांव में तीन करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाले दो सड़को का अस्थावां के जेडीयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार के द्वारा शिलान्यास किया गया। इस मौके पर जेडीयू विधायक ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए मैंने बहुत कुछ किया है। इसी तरह विकास कि प्रक्रिया सतत चलते रहेगी। क्षेत्र की जनता की विश्वास के बदौलत आज इतना विकास हो रहा है। मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है। हमारा मकसद और लक्ष्य विकास के क्षेत्र में अस्थावां को अव्वल और आदर्श विधानसभा बनाना है।ताकि अस्थावां विधानसभा के लोग खुशहाल हो।