मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में कृषि विभाग अंतर्गत नियुक्ति/ नियोजन पथ वितरण कार्यक्रम एव महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापक एवं विषय-वस्तु विशेषज्ञों तथा कृषि विभाग अंतर्गत 789 प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल आदि सहित कुल 1028 अभ्यर्थियों का नियुक्ति/नियोजन-पत्र वितरण किया। कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर (आरा), कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, पटना, पोषक अनाज मूल्य श्रृंखला के लिए गुणवत्तावर्द्धन केन्द्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस), टनकुप्पा (गया) का शिलान्यास एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के नवनिर्मित सभागार का भी मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी,मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।