NEWSPR DESK-पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे.पी. गंगा पथ के गायघाट से कंगनघाट के पथांश का लोकार्पण किया। दीघाघाट से कंगनघाट तक का सफर हुआ आसान। 3.4 किमी हिस्से का हुआ लोकार्पण। गायघाट से कंगनघाट तक के फेज का हुआ लोकार्पण। जेपी सेतु से मरीन ड्राइव तक हुआ मैरीन ड्राइव का विस्तार।
जो छह लेन पुल बन रहा है उसका भी रिव्यू हुआ है मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया की इस साल के अंत तक यानि अक्टूबर तक राघोपुर तक पूरा कर लिया जाएगा। धर्मशाला घाट से दीदारगंज तक बनकर तैयार है, इसके आगे काम करना है। सिर्फ डेढ़ किमी है इसको नियत समय में तैयार कर लिया जाएगा। इसके अलावे राघोपुर तक 6 लेन को पूरा कर लिया जाएगा। ड्रोन के माध्यम से आगे के हो रहे कार्यों का मुख्यमंत्री को अवलोकन कराया गया तथा विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत पथ निर्माण विभाग के अभियंतागण और वरीय अधिकारीगण भी रहे मौजूद।