शनिवार को बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और हल्की हवा के साथ बारिश हुई, वही मुजफ्फरपुर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई जिससे आमजनो को इस भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली. लेकिन शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. इसी बीच मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में अचानक से एक पेड़ बीच सड़क गिर गया, जिसके बाद परिसर में पलभर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बन गई, कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर का आवागमन की समस्या बनी रही, हालाकि सूचना के बाद नगर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचकर पेर हटाने में लग गए. लेकिन इस दौरान पेड़ गिरने से सड़क किनारे लगी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.
वही नगर निगम कर्मी अजय कुमार ने बताया की बारिश होने पर अचानक से पेड़ गिर गया जिसे हटाया जा रहा है, साथ ही कहा की एक कार को हल्का क्षति हुआ है, जिसे देखा जा रहा है.