मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय परिसर में मिली शराब की चार बोतलें, डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के पास पुलिस ने बोतल की बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर शराब की चार खाली बोतलें मिली है। जिससे एक बार फिर हड़कंप मच गया। जिला समाहरणालय परिसर से शराब की चार खाली बोतलें बरामद की गई है। कलेक्ट्रेट से शराब की बोतलें मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है और जांच की जा रही है।

शराब मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने परिसर से 180ml की 4 खाली बोतलें बरामद की है। बता दें कि जहां बोतल मिली है वह डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के बीच में स्थित है। मुजफ्फरपुर समाहरणालय में स्थित धरना स्थल के पास बोतल पाई गई है।

बिहार पहले से ही खाली बोतल के पीछे नाच रहा हैय, मुख्यमंत्री का साफ आदेश है कि शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस सतर्क रहे और जांच में कोई कोताही न करे। जिसे लेकर लगातार छानबीन चल रही। वहीं सरकारी परिसर, विधानसभा से लेकर तमाम जगहों पर शराब की बोतलें मिलने के मामले सामने आ रहे।

Share This Article