मुजफ्फरपुर में मादक पदार्थ की के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ : भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, ऐसे करते थे तस्करी।

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर से देश के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थ की तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। गायघाट और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छाता बाजार और पंकज मार्केट रोड स्थित गोदाम से अफीम का सूखा फल व फूल जब्त किया है। जब्त माल करोड़ों का बताया जा रहा है।

मधुबनी की ओर से आ रहे अफीम का फल व फूल लदे ट्रक को पुलिस ने गायघाट में पकड़ा। चालक से पूछताछ में पता चला कि मुजफ्फरपुर के व्यवसायी ने माल मंगवाया है। इसके बाद पुलिस ने छाता बाजार और पंकज मार्केट रोड में नवीनचंद लाल व प्रदीप राज के गोदाम में छापेमारी की। चार गोदाम से 35 बोरा अफीम का फल व फूल जब्त किया गया। दो बोरा अफीम की भूसी भी मिली। एक ड्रम में बारूद जैसा काला पाउडर भी मिला। आशंका है कि नेपाल या गया जिले से यहां लाया गया था। मुजफ्फरपुर में स्टॉक कर इसे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि शहरों में भेजा जाता है। अफीम के सूखे फल व फूल का उपयोग नशे के लिए होता है। इसे पाउडर बनाकर बेचा जाता है। गायघाट में ट्रक जब्त होने के साथ ही छाता बाजार का धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस उसके घर से बरामद अफीम के फल-फूल को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया कि गया में मादक पदार्थ तस्कर स्थानीय लोगों से मिलकर अफीम की खेती कराते हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान से नेपाल के रास्ते मधुबनी बॉर्डर पार कराकर भी अफीम मंगाई जा रही है। पूरे नेटवर्क की कड़ी दर कड़ी पुलिस मिला रही है। अफीम के धंधेबाजों ने पुलिस को किसी तरह का कोई कागजात नहीं दिखाया है। अफीम फल के सौदागर को रिमांड पर ले गई हरियाणा पुलिस।

बालूघाट से हरियाणा के अंबाला पुलिस द्वारा पकड़े गए अफीम फल के सौदागर विनोद कुमार सहनी को कोर्ट में प्रस्तुत कर शनिवार को ट्रांजिट रिमांड लिया गया। अंबाला पुलिस 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर विनोद को साथ ले गई।

Share This Article