NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आदग दर्जन ट्रेनों में AC बोगी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि 06 ट्रेनों में एसी 3 टियर इकोनॉमी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है।
इसमें बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही 06 ट्रेनों में प्रायोगिक तौर पर उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा। इसमे 4 ट्रेने दिल्ली की ओर जाने वाली है। जबकि, एक पंजाब व दूसरी जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन शामिल है।
ट्रेनों में 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से, 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से, 14015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से, 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से एवं 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर से वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा । जबकि गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल में यह सुविधा बहाल की गयी है ।